top of page

नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के लिए 30 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Updated: May 16, 2023


जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा छठी से नौवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि कक्षा छठी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर व कक्षा नौवीं के लिए 31 अक्टूबर है। प्रवेश के लिए विद्यालय की समिति की वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। कक्षा छठी की परीक्षा तिथि 30 अप्रैल 2022 है व कक्षा नौवीं के लिए परीक्षा तिथि 9 अप्रैल है।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिला यमुनानगर के सरकारी तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत रहा हो। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता हैं, जो जिले का मूल निवासी है। कक्षा पांचवी और आठवीं में जिला से पूर्ण शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पढ़ाई की हुई हो। कक्षा छठी के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच हो, कक्षा नौवीं के लिए जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच होना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा।

IN ENGLISH

Principal Surendra Singh Shekhawat ~ JNV Yamunanagar

Jawahar Navodaya Vidyalaya Gulabgarh admission process has been started for online application for class VI to IX for the year 2022-2023. Principal Surendra Singh Shekhawat told that the last date for filling the online application form for class VI is 30 November and for class IX October 31. For admission, you can directly fill the online form by visiting the website of the school committee. The exam date for class VI is 30 April 2022 and for class IX the exam date is 9 April.


To apply, the candidate should have been studying in the government and government recognized school of district Yamunanagar in the academic session 2021-22. Only those candidates can apply, who are the domicile of the district. Must have studied in class V and VIII from the district in the full academic session 2021-22. For Class VI the candidate should be born between 1st May 2009 to 30th April 2013, For Class IX the birth should be between 1st May 2006 to 30th April 2010. No candidate will be eligible to appear in this examination for the second time under any circumstances.


School View

bottom of page